
मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा गैंगस्टर की जिंदगी पर जितनी अच्छी फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं, उससे ज्यादा वह विवादों के लिए चर्चित हैं। एक बार फिर उन्होंने अमरीका की मशहूर एडल्ट स्टार मिया मल्कोवा से भारतीय प्रधानमंत्री कर प्रसिद्धि की तुलना कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ग्राफ शेयर करते हुए यह दावा किया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा पॉपुलर अमरीकी एडल्ट स्टार मिया माल्कोवा है। मालूम हो कि वह मिया माल्कोवा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए उन्हें कॉस्ट किया है। मिया माल्कोवा के साथ राम गोपाल वर्मा की फिल्म का नाम 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' है। यह फिल्म शुक्रवार 26 जनवरी को रिलीज हो रही है।
लिखा, मोदी और अंबानी से ज्यादा पॉपुलर माल्कोवा
रामगोपाल ने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है कि गूगल में मिया माल्कोवा देश के पीएम नरेंद्र मोदी और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा मशहूर है।
फिल्म पर रिलीज होने से पहले ही हो चुका है विवाद
हाल ही में रामगोपाल ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। रामगोपाल की ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है। आंध्र प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा की नेता ने इसे बैन करने की मांग कर रखी है। उन्होंने फिल्म के विषय को लेकर पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज करा रखी है। उन्होंने सवाल उठाया रख है कि इस फिल्म से विवाह व्यवस्था को खतरा है। आखिर इस तरह की फिल्म बनाकर वर्मा युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं।
सनी भी थी एडल्ट स्टार
मिया से पहले बॉलीवुड में सनी लियोनी एंट्री कर चुकी हैं। मालूम हो कि वह भी पहले एडल्ट स्टार थीं। एडल्ट एक्ट्रेस मिया ने 16 साल की उम्र में मैक्डॉनल्ड से काम करने की शुरुआत की थी। मिया शादीशुदा हैं और उनके पति डैनी माउंटेन भी एक एडल्ट एक्टर हैं।
Updated on:
25 Jan 2018 11:44 pm
Published on:
25 Jan 2018 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
