17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच दिखी यह दुर्लभ चीज़, लोगों को अपनी ही आंखों पर नहीं हुआ यकीन

केदारनाथ धाम पर लगे एक सर्किट कैमरे में यह दुर्लभ चीज़ कैद हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jan 25, 2018

kedarnath

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बर्फबारी होनी शुरु हो गई है। मौसम के करवट बदलते ही कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। जिसकी वजह से इन इलाकों का तापमान देखते ही देखते माइनस में पहुंच गया। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस बीच उत्तराखंड में बाबा भोले नाथ के केदारनाथ धाम में कुछ ऐसा देखने को मिल गया, जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था। बता दें कि भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम पर एक हिलती-डुलती चीज़ दिखाई दे रही थी।

केदारनाथ धाम पर लगे एक सर्किट कैमरे में यह दुर्लभ चीज़ कैद हो गई। वीडियो को ध्यान से देखने के बाद पता चला कि यह हिलती-डुलती चीज़ कुछ और नहीं बल्कि एक दुर्लभ वन्य जीव है, जो भारी बर्फबारी में भी मौज-मस्ती कर रहा है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में आई भीषण आपदा के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है कि यहां यह दुर्लभ जीव दिखाई दिया है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि वन विभाग के आला अधिकारी केदारनाथ में इस दुर्लभ जीव की उपस्थिती को मध्य हिमालय के लिए काफी शुभ मान रहे हैं।

लेकिन लोगों को ये बात बिल्कुल नहीं पच रही है कि ऐसे कठोर मौसम में यह जीव यहां आ कैसे गया। बता दें कि यह जीव लोमड़ी है, लेकिन ऐसे इलाकों में लोमड़ी एक दुर्लभ प्रजाति मानी जाती है। क्योंकि ऐसे बर्फीले इलाकों में लोमड़ी न के बराबर ही पाए जाते हैं। जानकारों की मानें तो केदारनाथ में आई भीषण आपदा से पहले ये जीव कई बार दिखाई पड़े थे लेकिन साल 2013 में जून के बाद यह जानवर दिखाई देना बंद हो गए थे। उस वक्त वन विभाग ने ऐसी आशंका जताई थी कि आपदा में ये सभी जानवर मारे गए थे। लेकिन केदारनाथ धाम में लगे एक सर्किट कैमरे में यह जीव एक बार फिर से साल 2016 के 11 जनवरी को यह जीव फिर से दिखाई दिया जो कैमरे में कैद हो गया।