scriptDelhi वालों के लिए राहत की बात, 10 माह में पहली बार 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं | Relief for Delhiites, for the first time in 10 months, not a single death from Corona in 24 hours | Patrika News

Delhi वालों के लिए राहत की बात, 10 माह में पहली बार 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2021 08:25:15 am

Submitted by:

Dhirendra

संक्रमण दर में भी कमी आई।
दिल्ली में 24 घंटे में 100 नए केस सामने आए।

corona case

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 6,36,260 मामले।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली मेंं रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पिछले 10 माह में मंगलवार को कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई। पिछले 10 महीने में ऐसा पहली बार है जब किसी दिन कोरोना वायरस से मौत की घटना सामने नहीं आई। दिल्ली में संक्रमण दर में भी कमी आई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में 0.18 फीसदी है।
Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

दिल्ली : 24 घंटे में 100 नए केस

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 100 नए केस मिले हैं। जबकि 144 लोग इससे ठीक हुए हैं। इस दौरान मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 6,36,260 हो गई है। इनमें से 6,24,326 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर जानकारी दी है कि दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार है। आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई। दिल्लीवासियों को बधाई। कोरोना के मामले भी कम हो चुके हैं। टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो