नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर धरना जारी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से किसान आंदोलन को नई ऊर्जा दे दी है। यही वजह है कि अब राजनीतिक दल भी किसानों के पक्ष में लामबंद होने लगे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को रालोद नेता जयंत चौधरी किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे।