17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS ने केरल को बताया भगवान विहीन, कांग्रेस ने किया विरोध

आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में केरल पर लिखे एक लेख में बताया केरल को भगवान विहीन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 13, 2015

RSS calls kerala to godless

RSS calls kerala to godless

नई दिल्ली। पहले गोमांस और उसके बाद गाय के चमड़े से बने जूतों का मामला उठाने के बाद RSS ने अब फिर एक और मामले को तूल दे दिया है। आरएसएस के Mouthpiece Organiser में केरल पर लिखे एक लेख पर विवाद छिड़ चुका है जिसके विरोध में कांग्रेस ने विरोध का मोर्चा खोल दिया है।

ऑर्गनाइजर में लेख छपा है कि कभी भगवान का घर यानी कहा जाने वाला केरल आज भगवान विहीन हो गया है। इस लेख के मुताबिक ये सब केरल में लंबे समय तक शासन करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस की वजह से हुआ है। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी ने इस लेख के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लेख लिखने वाले और इसे छापने वाले केरल की संकृति और उसकी समझ का अपमान कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली स्थित केरल भवन में कथित गोमांस परोसे जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से ही केरल सरकार उग्र हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गई थी। इसी के साथ ही अब आरएसएस के इस ताजा लेख ने विवाद को और बढ़ा दिया है।

हाल ही में आरएसएस द्वारा ट्वीट करके गाय के चमड़े से बने जूते बेचने का मामला उठाया गया था। इस ट्वीट में कहा गया था कि गाय के चमड़े से बने जूते बेचने वाली मिंत्रा समेत ऐसी सभी वेबसाइट्स पर से इन प्रोडक्ट्स को हटाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image