ऑर्गनाइजर में लेख छपा है कि कभी भगवान का घर यानी कहा जाने वाला केरल आज भगवान विहीन हो गया है। इस लेख के मुताबिक ये सब केरल में लंबे समय तक शासन करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस की वजह से हुआ है। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी ने इस लेख के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लेख लिखने वाले और इसे छापने वाले केरल की संकृति और उसकी समझ का अपमान कर रहे हैं।