11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चश्मा बेचने वाले को पहले से पता था बंद होंगे 500-1000 के नोट, किया था ये काम

ऐसा आदमी है जिसे 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बंद होने का पता था,  ये आदमी ना तो RBI में काम करता है, ना कोई सरकारी अफसर, ना कोई नेता या मंत्री, ये चश्में की दुकान चलाते हैं...

2 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Nov 12, 2016

sandeep baslas

sandeep baslas

नई दिल्ली। ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला पीओके में हुए 'सर्जिकल स्ट्राइक' से ज्यादा सीक्रेट था। यह स्ट्राइक हुई तो आठ नवंबर की आधी रात को, लेकिन देश के बड़े-बड़े मंत्रियों को भी इसकी खबर नहीं थी। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इस योजना की जानकारी सिर्फ चार लोगों को ही थी.। पहले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे- वित्त मंत्री अरुण जेटली और सरकार व आरबीआई के एक-एक अफसर। इनके अलावा किसी को भी, यहां तक कि काले धन की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) के अध्यक्ष जस्टिस एमबी शाह को भी इस योजना का जरा भी अंदाजा नहीं था।

इन सारे दावों के बावजूद एक और ऐसा आदमी है जिसे 2000 रुपए के नए नोट के आने और 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बंद होने का पता था। ये आदमी ना तो आरबीआई में काम करता है, ना कोई सरकारी अफसर, ना कोई नेता या मंत्री है। इनका नाम है संदीप बसलास। ये उत्तर प्रदेश में आगरा के रहने वाले हैं। चश्में की दुकान चलाते हैं।

बता दें कि पूरे देश के आम आदमी से लेकर खास आदमी को 500 और 1000 रुपए नोट बैन के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के 8 नवंबर के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पता चला। लेकिन संदीप की 6 नवंबर की रात 8:50 बजे की पोस्ट को देखा जाए तो लगता है कि उन्हें इसकी जानकारी है या वो भविष्यवाणी कर रहे हैं। संदीप की और भी कई फेसबुक पोस्ट को देखकर लगता है कि वो बीजेपी समर्थक हैं।

संदीप द्वारा 6 नवंबर की रात 8:50 बजे की गई पोस्ट-

sandeep baslas
































नोट-
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसलिए पत्रिका डॉट कॉम आपको इस बारे में बता रहा है। हम इसकी गारंटी नहीं लेते हैं कि पोस्ट लगी ही होगी। ऐसा भी हो सकता है कि उस वक्त की पोस्ट कुछ और रही हो और बाद में एडिट किया गया हो। ये पोस्ट ऑथेंटिक है कि नहीं, इसका फैसला आप खुद करें।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग