8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा China, अब satellite images से ​हुआ बड़ा खुलासा

India China Face off को खत्म करने के लिए कई दौर की डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी Satellite photos से खुलासा हुआ है कि Chinese army पैंगोंग के फिंगर 4 से 3 KM की दूरी पर अपना डेरा डाले हुए

2 min read
Google source verification
Satellite images: Chinese army still exist in Pangong area

Satellite images: Chinese army still exist in Pangong area

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में खूनी संघर्ष के बाद से भारत-चीन में जारी गतिरोध ( India-China Face off ) को खत्म करने के लिए कई दौर की डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर पर वार्ता ( Diplomatic Talks ) हो चुकी है। बावजूद इसके चीन ( China ) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को सैटेलाइट तस्वीरों ( Satellite images ) से खुलासा हुआ है कि चीनी सेना ( Chinese army ) अब भी पैंगोंग ( Pangong Tso ) के फिंगर 4 से 3 किलोमीटर की दूरी पर अपना डेरा डाले हुए है। आपको बता दें कि हाल ही में दावा किया गया था कि चीनी सेना फिंगर 4 से फिंगर 5 तक वापस चली गई है।

Maharashtra में Corona की चपेट में सुरक्षाकर्मी, SRPF के 72 और जवान Positive

दरअसल, ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट Detresfa की सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फॉक्सहोल पॉइंट के पश्चिम में 3 किलोमीटर की दूरी पर जमी हुई है। जबकि यहां से कुछ किलोमीटर पीछे ही चीनी सेना के सपोर्ट कैंप भी लगे हुए हैं। Detresfa की अन्य सैटलाइट तस्वीरों में बताया गया है कि चीन ने लेह से लेकर अपने शिनजियांग प्रांत में भारत के खिलाफ होटान एयरबेस ( Hotan Aiport ) को
रणनीतिक रूप से काफी मजबूत कर दिया है। इसके साथ ही होटान एयरबेस पर शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट और शेयनांग की फाल्कर जैसे विमानों की तैनाती भी की गई है।

BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग

China के घेरने की तैयारी में जुटा India, अक्टूबर में PM Modi-Abe Summit संभव

आपको बता दें कि मंगलवार को भारत और चीन के बीच चुशुल में कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत हुई। लगभग 15 घंटे तक चली इस बातचीत में फिलहाल समस्या का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, दोनों देशों में चल रहे वार्ता क्रम के बीच भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी का परिणाम है कि चीन ने अपनी सेना पैंगोंग त्सो और देपसांग में अब रोक कर रखी हुई। वहीं, भारत ने चीन के सामने स्पष्ट कर दिया है कि है चीनी सैनिकों को इन इलाकों में भी पुरानी स्थिति को बहाल करने होगा।

आपको बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई जंग में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तब से अब तक एलएसी पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।