सिब्बल ने कहा कि समूह किसी तरह की भी जांच के लिए तैयार है। यदि यह माना जाए कि यह कालाधन था तो भी समूह की जांच की जा सकती है, लेकिन यदि यह कालाधन है तो सेबी जांच करने वाला कौन है। यह आयकर विभाग का मामला है। हालांकि, इस पर पीठ ने कहा कि यह उद्योग घराने को बताना है कि धन का स्रोत क्या है। क्या यह हिसाबी धन है या बेहिसाबी धन है।' यह आपके बैंक खाते में पड़ा था या फिर आपकी अन्य योजनाओं से आया है।