script

सुप्रीम कोर्ट ने लगातार काम कर रहे डॉक्टर्स को ब्रेक देने की कही बात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 15, 2020 03:03:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोविड 19 ड्यूटी में लगे डॉक्टर लगातार काम कर रहे हैं और सुझाव दिया है कि उन्हें निरंतर सेवा के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए।

Doctors negligence (Symbolic photo)

Doctors negligence (Symbolic photo)

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की एक खंडपीठ ने कोविड 19 संकट के प्रबंधन और शवों के दुरुपयोग से संबंधित एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान कहा कि कोविड 19 ड्यूटी में लगे डॉक्टर लगातार काम कर रहे हैं और सुझाव दिया है कि उन्हें निरंतर सेवा के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में देश के डॉक्टर्स और पैरामेडकिल स्टाफ संकट की इस घड़ी में बिना कोई आवकाश लिए काम कर रहे हैं। उनका काम काफी सराहनीय है। ऐसे में लंबे समय तक काम करने की वजह से उन्हें आराम की सख्त जरुरत है। जिसके लिए ब्रेक देना काफी जरूरी हो गया है। ताकि वो दोबारा से फ्रेश होकर अपनी सेवाओं में जुट सके। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का बयान तब आया जब एक खंडपीठ कोविड 19 संकट के प्रबंधन और शवों के दुरुपयोग से संबंधित एक मुकदमे की सुनवाई कर रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो