30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SC के दिग्गज वकील हरीश साल्वे ने रचाई दूसरी शादी, ब्रिटीश दोस्त कैरोलिन के साथ विवाह के बंधन में बंधे

पूर्व सॉलिसिटर जनरल और Supreme Court के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने रचाई दूसरी शादी ब्रिटीश दोस्त कैरोलिन से लंदन के चर्च में किया विवाह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 29, 2020

Harish Salve second wedding

हरीश साल्वे ने कैरोलिन से की दूसरी शादी

नई दिल्ली। भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने दूसरी शादी रचा ली है। 65 वर्षीय हरीश साल्वे अपनी ब्रिटिश दोस्त कैरोलिन ब्रॉसर्ड (Caroline Brossard) से लंदन में शादी के बंधन में बंधे।

हरीश की तरह कैरोलिन की भी ये दूसरी शादी है। 56 वर्षीय कैरोलीन ब्रिटिश कलाकार हैं और उनकी एक बेटी भी है।

त्योहारी सीजन के बीच भारतीय रेलवे ने रद्दा की ये ट्रेनें, कारोबारियों की बढ़ गई मुश्किल

वहीं साल्वे ने इस साल की शुरुआत में ही 38 साल तक जीवनसाथी रहीं मीनाक्षी साल्वे से तलाक लिया था। हरीश साल्वे और मीनाक्षी की दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी का नाम साक्षी है और छोटी बेटी का नाम सानिया है।
ये शादी लंदन के एक चर्च में हुई। शादी के छोटे से समारोह में सिर्फ 15 खास लोग ही शामिल हुए। इनमें दोनों परिवारों के लोग और कुछ खास दोस्त थे।

आपको बता दें कि कैरोलिन एक आर्टिस्ट हैं, हरीश साल्वे की उनसे मुलाकात एक आर्ट इवेंट के दौरान हुई थी।

Story Loader