
हरीश साल्वे ने कैरोलिन से की दूसरी शादी
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने दूसरी शादी रचा ली है। 65 वर्षीय हरीश साल्वे अपनी ब्रिटिश दोस्त कैरोलिन ब्रॉसर्ड (Caroline Brossard) से लंदन में शादी के बंधन में बंधे।
हरीश की तरह कैरोलिन की भी ये दूसरी शादी है। 56 वर्षीय कैरोलीन ब्रिटिश कलाकार हैं और उनकी एक बेटी भी है।
वहीं साल्वे ने इस साल की शुरुआत में ही 38 साल तक जीवनसाथी रहीं मीनाक्षी साल्वे से तलाक लिया था। हरीश साल्वे और मीनाक्षी की दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी का नाम साक्षी है और छोटी बेटी का नाम सानिया है।
ये शादी लंदन के एक चर्च में हुई। शादी के छोटे से समारोह में सिर्फ 15 खास लोग ही शामिल हुए। इनमें दोनों परिवारों के लोग और कुछ खास दोस्त थे।
आपको बता दें कि कैरोलिन एक आर्टिस्ट हैं, हरीश साल्वे की उनसे मुलाकात एक आर्ट इवेंट के दौरान हुई थी।
Published on:
29 Oct 2020 11:32 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
