scriptSchools' Revenues Decrease By 20-50 and 55 teachers faced salary cut | 55 प्रतिशत शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती, 37 फीसदी को तो सैलरी ही नहीं मिली | Patrika News

55 प्रतिशत शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती, 37 फीसदी को तो सैलरी ही नहीं मिली

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2021 01:15:24 pm

कोरोना काल: 20 राज्यों में सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन की रिपोर्ट, निजी स्कूलों की कमाई 20-50 फीसदी तक घट गई ।
अभिभावक नियमित फीस जमा नहीं कर रहे हैं। इसमें शहरी स्कूलों की संख्या ज्यादा है।

55 प्रतिशत शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती, 37 फीसदी को तो सैलरी ही नहीं मिली
55 प्रतिशत शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती, 37 फीसदी को तो सैलरी ही नहीं मिली

नई दिल्ली । कोरोना महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है। लॉकडाउन व प्रतिबंधों के कारण देश में कई माह से बंद निजी स्कूलों की कमाई 20-50 फीसदी तक घट गई है। 55 फीसदी स्कूलों में नए प्रवेश में कमी आई है। 55 फीसदी शिक्षकों के वेतन में कटौती हुई हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.