नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2021 01:15:24 pm
विकास गुप्ता
कोरोना काल: 20 राज्यों में सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन की रिपोर्ट, निजी स्कूलों की कमाई 20-50 फीसदी तक घट गई ।
अभिभावक नियमित फीस जमा नहीं कर रहे हैं। इसमें शहरी स्कूलों की संख्या ज्यादा है।
नई दिल्ली । कोरोना महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है। लॉकडाउन व प्रतिबंधों के कारण देश में कई माह से बंद निजी स्कूलों की कमाई 20-50 फीसदी तक घट गई है। 55 फीसदी स्कूलों में नए प्रवेश में कमी आई है। 55 फीसदी शिक्षकों के वेतन में कटौती हुई हैं।