
इसरो साइंटिस्ट की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वैज्ञानिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) में वैज्ञानिक एसआर सुरेश कुमार अमीरपेट स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस मौत की वजह का पता लगाने के लिए वह जांच कर रही है।
वैज्ञानिक एसआर सुरेश कुमार के घर में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी इंदिरा बैंक कर्मचारी हैं। जो अपनी बेटी के साथ चेन्नई में रहती हैं और उनका बेटा अमरीका में है। सुरेश कुमार अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक सुरेश कुमार 30 सितंबर को अपने आवास पर आए थे। पड़ोसियों से बातचीत के बाद पुलिस ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। देर से घर पर आते थे और सुबह जल्द घर से निकल जाते थे। सोमवार की शाम वो घर पर लौटे और वे बारिश में पूरी तरह से भीगे हुए थे। मंगलवार को घर से बाहर नहीं निकले।
पुलिस ने कहा कि जब उनके सहयोगियों ने उनके मोबाइल पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो पचा चला कि उनका मोबाइल फोन बंद है। उसी अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में रह रहे उनके रिश्तेदारों ने देखा कि प्लैट अंदर से लॉक है तो उन्होंने उनकी पत्नी को सूचित किया ।वहीं पुलिस को सूचना दी।
खून से लथपथ थे सुरेश कुमार
पुलिस जब दरवाजा तोड़कर वहां पहुंची तो कुमार रूम में खून से लथपथ थे। पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर तीन चोटें थीं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुराने अपार्टमेंट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था और कोई भी कीमती सामान फ्लैट से गायब नहीं मिला है।
Updated on:
03 Oct 2019 12:54 pm
Published on:
02 Oct 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
