31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में आज से होटल्स और बार में शराब की बिक्री शुरू, ग्राहकों को पूरी करनी होगी ये शर्त

Liquor Selling in Lockdown 3.0 : कर्नाटक सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

May 09, 2020

sharab1.jpg

iquor Selling in Lockdown 3.0

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के बीच शराब की दुकानें खोलने पर मिली छूट से खरीददारों को राहत मिली है। कर्नाटक (Karnataka) में भी शराब की बिक्री (Liquor) जोरों पर है। आज यानी 9 मई से यहां के स्टैंडअलोन क्लब्स, बोर्डिंग होटल्स और बार में एमआरपी पर शराब (आईएमएफएल और बीयर) बेचने की छूट मिल गई है। 17 मई तक राज्य में शराब की बिक्री की जा सकेगी। ये सुबह सात बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि एल्कोहल खरीदने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों का पालन करना बेहद जरूरी होगा।

नए नियमों के मुताबिक शराब खरीदकर इधर-उधर नहीं जा सकते हैंं। अगर वे बार या किसी होटल से शराब लेते हैं तो वे वहां रुक नहीं सकते हैं। उन्हें इसे खरीदकर सीधे घर जाना होगा। ऐसा न करने पर र्कारवाई होगी। मालूम हो कि कर्नाटक में शराब पर आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह बजट में की गयी वृद्धि के अतिरिक्त है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का कहना है कि ऐसा करने से राजस्व बढ़ाए जाने में मदद मिलेगी। यह बढ़ोतरी एक दो दिन में प्रभावी होगी। क्योंकि बदले हुए रेट की डिटेल्स बॉटल्स पर प्रिंट की जाएंगी और नए लेबल लगाए जाएंगे।

मालूम हो कि कर्नाटक में लॉकडाउन फेज 3 के पहले दिन 45 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी। दूसरे दिन 197 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी। कर्नाटक सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत ज्यादा करने का बुधवार को फैसला किया।