
तिहाड़ की महिला कैदियों के लिए खोली जाएगी सेमी ओपन जेल, बाहर आने-जाने की सुविधा
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल पुरुष कैदियों के बाद अब महिला कैदियों के लिए भी खोल दी जाएगी। अभी तक सेमी ओपन जेल की सुविधा केवल पुरुष कैदियों को दी गई थी, महिला कैदियों को यह सुविधा पहली बार दी जाएगी। यह सेमी ओपन जेल तिहाड़ के अंदर ही खोला जाएग। बता दें कि महिला कैदियों के लिए खोले जाने के बाद तिहाड़ जेल देश की पहली सेमी ओपन जेल हो जाएगी।
तिहाड़ के रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स में खोली जाएगी सेमी ओपन जेल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सेमी ओपन जेल तिहाड़ के रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स में खोली जाएगी। बता दें कि इस रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स में पहले तमिलनाडु स्पेशल पुलिस रहती थी। इन्हें कॉम्प्लेक्स में दी गई बैरक को खाली कराने के लिए कहा गया है, ताकि उस बैरक को महिला कैदियों को सेमी ओपन जेल की सुविधा देने के लिए खोला जा सके।
इन महिला कैदियों को जेल में मिलेगी जगह
बता दें कि जेल में पुरुष कैदियों की तरह ही महिला कैदियों को रखा जाएगा। इसमें फांसी की सजा पाए कैदियों को जगह नहीं दी जाएगी। इन जेलों में उम्रकैद और अन्य अपराधों में सजा काट रहे जिन कैदियों को लंबी सजा मिली हुई है उन्हें रखा जाएगा। वहीं, यहां उन महिला कैदियों को रखा जाएगा जिनकी सजा कम से कम 12 साल पूरी हो गई हो। साथ ही उनका आचरण अच्छा हो और उन्होंने जेल के सभी कायदे कानून का पालन किया हो।
क्या होता है सेमी ओपन जेल
बता दें कि तिहाड़ में महिलाओं के लिए बनाई जाने वाली सोमी ओपन जेल देश की पहली जेल होगी। इस जेल के लिए सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के इंतजाम भी अधिक करने होंगे। सेमी ओपन जेल में रहने वाली महिला कैदी जेल से बाहर जा सकेंगी। बाहर निकल वह दिन भक काम करेंगी और समय रहते शाम को जेल वापस आ जाएंगी।
Published on:
13 Aug 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
