मलकांगिरी। ओडिशा के मलकांगिरी जिले के ग्रामीणों द्वारा सात फीट लंबे मगरमच्छ को बचाया गया। मगरमच्छ को टिगल के एमवी-78 गांव के तालाब से निकाला गया और इसे वन अधिकारियों को सौंप दिया गया। अब इस मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद इसे तलाब से बाहर निकाला गया।