उन्होंने बताया कि हमले में भवन की बाहरी दीवार के दो-तीन शीशे टूट गए। हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सनपडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। संभाजी ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली और मुखपत्र में कार्टून प्रकाशित किए जाने की निंदा की। ब्रिगेड के प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा, 'हम सामना में कार्टून प्रकाशित करने की निंदा करते हैं। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को महाराष्ट्र की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।'