26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB की हार पर शुभमन की बहन को गाली देने वालों पर होगा एक्शन, स्वाति मालीवाल बोलीं- यह बर्दाश्त के लायक नहीं

Shubman Gill Sister Shahneel Troll: इंडियन प्रीमियर लीग में 21 मई की रात गुजरात और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल के शतक से गुजरात ने जीत हासिल की। इस जीत से बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जिसके बाद आरसीबी फैंस का गुस्सा भड़क उठा।  

2 min read
Google source verification
RCB की हार पर शुभमन की बहन को गाली देने वालों पर होगा एक्शन

RCB की हार पर शुभमन की बहन को गाली देने वालों पर होगा एक्शन

Shubman Gill Sister Shahneel Troll : अपनी फेवरेट क्रिकेट टीम की हार के बाद फैंस का निराश होना सहज बात है। लेकिन इस निराशा में किसी क्रिकेटर की बहन-बेटी को गाली देना उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करना एक अपराध है। बीती रात आईपीएल में शानदार शतक जमाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने वाले गुजरात टाइटन्स और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की बहन को ट्रोल किया जा रहा है। शुभमन की बहन शाहनील को सोशल मीडिया पर ट्रोल के साथ-साथ कुछ लोग गाली तक दे रहे हैं। इन ट्रोलर्स पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की नजर गई। जिसके बाद उन्होंने इन ट्रोलर्स पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है।


शुभमन की बहन भी देख रही थी मैच

दरअसल शुभमन गिल की बहन शाहनील रविवार रात गुजरात और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले को स्टेडियम से देख रही थी। इस मैच में कोहली ने शानदार शतक जमाया था। लेकिन उनकी शतकीय पारी पर गिल का शतक भारी पड़ा।

इस मैच के दौरान की एक तस्वीर शाहनील ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। मैच में आरसीबी की हार के बाद उनके इस फोटो पर आरसीबी के कई फैंस पहुंच गए और कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने लगे। उनके पोस्ट पर आकर तरह-तरह की गालियां देने लगे।




शाहनील के ट्रोलर्स पर DCW अध्यक्ष ने कही ये बात

शुभमन की बहन शाहनील अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी कूद गई हैं। स्वाति मालीवाल ने मांग शाहनील को ट्रोल करने वाले मैसेज की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये बाद बेहद शर्मिंदा करने वाली बात है की जो टीम हार गई उसके फैंस गिल की बहन को ट्रोल कर रहे हैं।



कोहली की बेटी के लिए कहे गए थे अपशब्द

मालूम हो कि इससे पहले विराट कोहली की बेटी के लिए अपशब्द कहे गए थे। उस समय भी स्वाति मालीवाल के निर्देश पर एक्शन हुआ था। शुभमन की बहन वाले मामले में स्वाति ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग गिल की बहन को ट्रोल करने वाले और उनके खिलाफ अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि ये बर्दाश्त करने लायक बात नहीं है।

यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर बोले- शुभमन और कैमरून ने की मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी