जब इन अखबारों में ये खबर आई, तो किसी को इन खबरों पर भरोसा नहीं था। इसी दौरान 2000 रुपए का एक नोट भी वायरल हुआ था। 8 नवंबर को सरकार 2000 के नोट लाने का ऐलान करती है। इस दौरान कहा जाता है कि इस फैसले के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई थी। ताकि लोग अपने काले धन को ठिकाने नहीं लगा सकें। लेकिन इन खबरों को देखकर ऐसा लगता हैै कि सरकार इस फैसले को छिपाए रखने में नाकाम रही।