scriptSPECIAL REPORT : 2150 करोड़ की कमाई के लालच में व्हाट्सएप की नई पॉलिसी | SPECIAL : New policy of WhatsApp in the greed of earning 2150 crores | Patrika News

SPECIAL REPORT : 2150 करोड़ की कमाई के लालच में व्हाट्सएप की नई पॉलिसी

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2021 11:50:25 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

यूरोपीय क्षेत्र के देशों को छोड़कर फेसबुक इंक की व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को स्वीकारने का मैसेज भेज रहा था, इससे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल इसके पीछे 2150 करोड़ रुपए का लालच था।

SPECIAL REPORT

नई दिल्ली. व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर फिर विवादों में है। 200 करोड़ उपभोक्ता असमंजस में हैं कि क्या करें। यूरोपीय क्षेत्र के देशों को छोड़कर फेसबुक इंक की व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को स्वीकारने का मैसेज भेज रहा है। 2020 की तीसरी तिमाही में फेसबुक में 2150 करोड़ का विज्ञापन मिला लेकिन व्हाट्सएप को नहीं मिला। इसीलिए व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर यूजर के डाटा का प्रयोग लक्षित विज्ञापन के लिए करना चाहती है।

प्राइवेसी पॉलिसी नहीं
व्हाट्सएप की यूरोपीय क्षेत्र के देशों, ब्राजील व अमरीका के लिए अलग-अलग प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तें हैं। यूरोपियन देशों में यूजर्स का डाटा शेयर संबंधी कानून 2016 के उल्लंघन पर कंपनी को वैश्विक वार्षिक राजस्व का 4 फीसदी तक का अर्थदंड देना होगा। यहीं नहीं उसे प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। ईयू एंटी ट्रस्ट आथॉरिटी ने 2017 में 981 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा चुकी है।

सफाई में क्या कहा-
व्हाट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सफाई दी है कि सामान्य अकाउंट के प्राइवेट चैट सुरक्षित रहेंगे। यह बदलाव सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए किया गया है।
– चैट, वाइस मैसेज या कॉल्स को देखता नहीं है।
– यूजर की चैट या कॉल्स को सुरक्षित नहीं करता है।
– कॉन्टैक्ट नंबर को फेसबुक पर शेयर नहीं करता है
– चैट व मैसेज का डिसअपीयर ऑप्शन सेट कर सकते हैं
– आपकी शेयर लोकेशन व्हाट्सऐप, न ही फेसबुक देखता है
– व्हाट्सएप ग्रुप निजी हैं इसे पब्लिक नहीं किया है।
– आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते हैं
क्योंकि….ठोस कानून नहीं
साइबर सुरक्षा से जुड़े ठोस कानूनों के अभाव में इन उपयोक्ताओं के डाटा में सेंध आसान है। भारत के आइटी कानून की धारा-1 व धारा-75 के अनुसार यदि कोई सेवा प्रदाता भारत के बाहर स्थित है, लेकिन सेवाएं भारत में कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध हैं तो वह कानून के अधीन भी हो जाएगा। लेकिन वह ‘इंटरमीडिएरीÓ की परिभाषा के दायरे में आता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो