
नई दिल्ली। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। 14 दिन बाद श्रीनगर ( Srinagar) में 190 स्कूल खोले गए हैं। कश्मीर घाटी में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। 5 अगस्त के बाद जितने दिनों तक स्कूल बंद रहे हैं, उनके बदले पूरक कक्षाएं लगाई जाएंगी।
बता दें कि अनुच्छेद 370 कमजोर होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में धारा 144 लागू थी।
बच्चों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम
किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए सेना समेत अन्य सुरक्षा बल 24 घंटे मोर्चे पर तैनात हैं। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालयों के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी।
इस बैठक में जिले में कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के विद्यालयों को खोलने को लेकर गहन चर्चा हुई।
छात्रों की सुरक्षा जिला प्रशासन की मुख्य चिंता है। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
अफवाह पर न दें ध्यान
जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के गृह विभाग की ओर से सोमवार सुबह एक बयान जारी किया गया है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि एक अफवाह फैलाई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के हथियार जब्त किए जा रहे हैं। ये अफवाह गलत हैं।
गृह विभाग की तरफ से अपील की गई है कि इस तरह की किसी खबर पर विश्वास न करें।
लैंडलाइन सुविधा भी होगी शुरू
राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ घाटी में लैंडलाइन की सुविधा भी शुरू होगी। इससे पहले कुछ हिस्सों में फेज वाइज ये सुविधा शुरू की जा रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे पूरी सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा।
Updated on:
19 Aug 2019 01:52 pm
Published on:
19 Aug 2019 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
