scriptStandoff India and China to hold 12th round of talks Today | भारत-चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत आज, हॉट स्प्रिंग- गोगरा पर फोकस | Patrika News

भारत-चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत आज, हॉट स्प्रिंग- गोगरा पर फोकस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2021 09:15:16 am

9 अप्रैल 2021 के बाद अब हो रही भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत, इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल के गोगरा और हॉट स्प्रिंग जैसे विवादित इलाके से डिसइंगेजमेंट पर होगी चर्चा

Indian China border Dispute
Indian China border Dispute
नई दिल्ली। पिछले 14 महीने से अधिक समय से LAC पर शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन ( Indian China Border dispute ) के सैन्य कमांडर्स के बीच लगातार कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को सैन्य कमांडर स्तर की 12वें दौर की बातचीत होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.