श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में हुर्रियत नेताओं की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पत्थरबाजी के दौरान मारे गए युवक के एक रिश्तेदार ने हुर्रियत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के रिश्तेदार ने हुर्रियत नेता गिलानी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि प्रदेश के युवाओं को हुर्रियत नेता गुमराह कर रहे हैं। बता दें कि गिलानी ने डीपीएस छात्रा समा (शब्बीर शाह की बेटी) को एक आदर्श मॉडल कहा है। लेकिन वे अक्सर कहते रहे हैं वे प्रदेश के लोग ईसाइयों के स्कूलों में न भेजें।