आजतक दुनिया में कई शापित जगहों के बारे में आपने सुना होगा। फिल्मों में, कहानियों में अपने कई बार दिल को दहला देने भुतिया स्थानों को देखा होगा। लेकिन आज हम आपको जिस शापित किले के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कहानी बहुत ही दर्दनाक और डरावनी है।
गांव के लोगों का कहना है कि इस किले में रात तो छोड़ो कोई दिन में भी जाने से घबराता है। लोगों का कहना है कि करीब 150 साल पहले यहां एक ऐसी अनहोनी हुई थी जिसके बाद से ये किला डर का एक प्रतीक बन गया है। इस अनहोनी के के सुबूत के तौर पर आज भी इस किले के दरवाजे पर 7 लड़कियों की पेंटिंग बनी हुई है। लोगों के मुताबिक हर साल गांव की महिलाएं पेंटिंग में बनी इन लड़कियों की पूजा भी करती हैं।