26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद के मौके पर वाघा बॉर्डर पर हुआ मिठाई का आदान-प्रदान, घाटी में पत्थरबाजों का दिखा आतंक

इससे पहले 14 अगस्त को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस और 15 अगस्तर भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भी मिठाई का आदान-प्रदान हुआ था।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Aug 22, 2018

Sweet Exchange

Sweet Exchange

अटारी/वाघा बॉर्डर। देश भर में आज ईद अल अजहा का पवन पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच मिठाई का आदान-प्रदान हुआ है और दोनों ने इस मौके पर एक-दूसरे को बधाई भी दी है। बुधवार को अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच बकरीद की मिठाई का आदान-प्रदान हुआ। दोनों तरफ से एक-दूसरे को मिठाईयां बांटी गई। इसके अलावा पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ को तोहफों की एक टोकरी भी दी है। इस अवसर की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

ईद पर घाटी में पत्थरबाजों ने मचाया आतंक

दोनों देशों की सेनाओं के अधिकारी आपस में गले भी मिले और ईद की बधाई दी। बीएसएफ कमांडेंट सुदीप सिंह व अन्‍य अफसर और पाक रेंजर्स की ओर से बिलाल अहमद अपने सहायक अधिकारियों के साथ जीरो लाइन पर पहुंचे और बधाई के साथ-साथ मिठाईयों का आदान-प्रदान हुआ। एक तरफ तो वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं ने मिठाई का आदान-प्रदान हुआ तो वहीं दूसरी तरफ घाटी में ईद के दिन भी हिंसक घटनाओं का दौर जारी रहा। अनंतनाग और कुलगाम में पत्थरबाजों ने जमकर उत्पात मचाया। अनंतनाग में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला किया, जबकि कुलगाम में पत्थरबाजों ने पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे दिखाए। एक पुलिस के जवान के भी मारे जाने की खबर है।

दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी बांटी गई थी मिठाई

आपको बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान के और 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाई का आदान-प्रदान हुआ था।

पिछले साल खराब हालातों की वजह से थम गई थी परंपरा

आपको बता दें कि वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के प्रमुख त्योहारों पर मिठाई देने की परंपरा रही है। बीएसएफ और पाकिस्‍तानी रेंजर्स के अफसर एक-दूसरे को बधाइयां व मिठाइयां देते रहे हैं, लेकिन पिछले साल कई प्रमुख त्योहारों पर ये सिलसिला रूक गया था, क्योंकि पाकिस्तानी सेना द्वारा घाटी में लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा था, जिस वजह से पिछले साल ईद पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हुआ था।