7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तारी के डर से मौलाना साद ने टाली अपनी बेटी की शादी

Maulana Saad's Daughter Nikah : मौलाना साद तबलीगी जमात प्रमुख है, उस पर लोगों को भड़काने का आरोप है क्राइम ब्रांच ने कुछ दिनों पहले साद के फार्म हाउस पर नोटिस चस्पा किया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Apr 06, 2020

Maulana Saad's Daughter Nikah

Maulana Saad's Daughter Nikah

नई दिल्ली। तबलीगी जमात (Tablighi Jammat) की ओर से देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने को लेकर मौलाना साद विवादों में घिर चुके हैं। क्राइम ब्रांच भी उनके पीछे पड़ चुकी है। ऐसे में साद ने खुद को अंडरग्राउंड कर लिया है। इतना ही नहीं उसने गिरफ्तारी के डर से अपनी बेटी का निकाह भी डाल दिया है। मालूम हो कि साद की बेटी की शादी 5 मार्च को होने वाली थी, लेकिन बवाल को बढ़ता देख तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

मौलाना साद (Maulana Saad) की बेटी की शादी दिल्ली में भव्य तरीके से होने वाली थी। इसके लिए फूलों के डेकोरेशन के साथ दूसरी साज-सजावट पर भी काफी रुपए खर्च किए जा रहे थे। शादी समारोह (Nikah) में शामिल होने के लिए शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के कई लोगों को न्यौता भेजा गया था।

जल्द शुरू होगी रेलवे सेवा, सफर करने से पहले यात्रियों को पूरी करनी होंगी ये 3 शर्तें

मौलाना साद की बीवी सहारपुर की रहने वाली है, इसलिए फंंक्शन में ससुराल के काफी लोग शरीक होने वाले थे। उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक साद के एक रिश्तेदार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लोग समारोह में शरीक नहीं हो सकते थे। इसी के चलते निकाह को अभी के लिए टाल दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मौलाना साद को डर है कि उसके अपनी बेटी की शादी में शामिल होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार न कर लें। अभी उसने खुद को क्वारंटाइन में रखने की बात कही है। इसको लेकर कुछ दिनों पहले उसने एक आडियो भी जारी किया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग