
Maulana Saad's Daughter Nikah
नई दिल्ली। तबलीगी जमात (Tablighi Jammat) की ओर से देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने को लेकर मौलाना साद विवादों में घिर चुके हैं। क्राइम ब्रांच भी उनके पीछे पड़ चुकी है। ऐसे में साद ने खुद को अंडरग्राउंड कर लिया है। इतना ही नहीं उसने गिरफ्तारी के डर से अपनी बेटी का निकाह भी डाल दिया है। मालूम हो कि साद की बेटी की शादी 5 मार्च को होने वाली थी, लेकिन बवाल को बढ़ता देख तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
मौलाना साद (Maulana Saad) की बेटी की शादी दिल्ली में भव्य तरीके से होने वाली थी। इसके लिए फूलों के डेकोरेशन के साथ दूसरी साज-सजावट पर भी काफी रुपए खर्च किए जा रहे थे। शादी समारोह (Nikah) में शामिल होने के लिए शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के कई लोगों को न्यौता भेजा गया था।
मौलाना साद की बीवी सहारपुर की रहने वाली है, इसलिए फंंक्शन में ससुराल के काफी लोग शरीक होने वाले थे। उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक साद के एक रिश्तेदार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लोग समारोह में शरीक नहीं हो सकते थे। इसी के चलते निकाह को अभी के लिए टाल दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मौलाना साद को डर है कि उसके अपनी बेटी की शादी में शामिल होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार न कर लें। अभी उसने खुद को क्वारंटाइन में रखने की बात कही है। इसको लेकर कुछ दिनों पहले उसने एक आडियो भी जारी किया था।
Published on:
06 Apr 2020 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
