तमिलनाडु: Sterlite कंपनी में Oxygen उत्पादन मामले पर सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला, इस शर्त पर बनी सहमति
नई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 02:00:24 pm
वेदांता समूह की कॉपर कंपनी स्टरलाइट में ऑक्सीजन शुरू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले सीएम पलानीस्वामी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,, सभी दलों ने खास शर्त पर दी सहमति


Tamil Nadu all party agree to allow start Oxygen production in Sterlite company with condition
नई दिल्ली। तमिलनाडु के थूथुकुडी बंदरगाह वाले इलाके में वेदांता समूह ( Vedanta Group ) की कॉपर कंपनी स्टरलाइट ( Sterlite ) में ऑक्सीजन ( Oxygen ) उत्पादन यूनिट शुरू करने वाले मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले बुलाई गई। बैठक में सभी दलों ने इस शर्त पर सहमति जताई कि प्लांट में सिर्फ ऑक्सीजन उत्पादन का ही काम होगा।