1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamilnadu : थुलेसेंद्रपुरम में खुशी की लहर, लोगों ने घरों पर लगाए कमला हैरिस के पोस्टर

उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला। तमिलनाडु में जश्न का माहौल।

less than 1 minute read
Google source verification
kamla harris

थुलासेंद्रम के घरों और दुकानों पर लगे कमला हैरिस के पोस्टर।

नई दिल्ली। अमरीका में तनाव के बीच डेमोक्रैट नेता जो बाइडेन आज राष्ट्रपति पद तो कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। वहीं तमिलनाडु के थुलेसंद्रपुरम गांव में इस बात को लेकर जश्न का माहौल है। गांव के लोगों ने दुकानों और अपने-अपने घरों पर कमला हैरिस के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं।

महिलाओं के प्रेरणास्रोत है कमला हैरिस

गांव के लोग कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति बनने पर काफी उत्साहित हैं। लोगों का कहना है कि कमला हैरिस ने गांव के लोगों को ही नहीं बल्कि इस महान उपलब्धि को हासिल कर देशभर की महिलाओं को बेहतर कर गुजरने के लिए प्रेरित किया है।

इस सम्मान को हासिल करने वाली पहली अश्वेत महिला

बता दें कि कमला हैरिस भारतीय मूल की पहली अश्वेत महिला जो अमरीका का उपराष्ट्रपति बनी हैं। आज कमला जो बाइडेन के साथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। अमरीका में यह सम्मान पाने वाली वो पहली अश्वेत महिला हैं। वह अमरीकी हितों के साथ विश्व शांति के लिए काम करने को लेकर अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर चुकी हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग