scriptTamilnadu CM honoured male nurse saved 47 infants life from fire | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 47 बच्चों को आग से बचाने वाले मेल नर्स को सम्मानित किया | Patrika News

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 47 बच्चों को आग से बचाने वाले मेल नर्स को सम्मानित किया

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2021 11:22:30 am

हॉस्पिटल में मेल नर्स जयकुमार ने समझदारी से काम लेते हुए खिड़कियों को खोला ताकि शिशुओं का दम न घुटे और आग को बुझाने का हरसंभव प्रयास किया। समय रहते उनके द्वारा किए गए प्रयासों ने 47 बच्चों को बचा लिया।

mk_stalin2.jpg
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने गवर्नमेंट कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल में बच्चों तथा महिलाओं की जान बचाने वाले मेल नर्स जयकुमार को सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है 26 मई को सरकारी अस्पताल में अचानक आग लग गई थी जो शीघ्र ही पूरे हॉस्पिटल में फैलने लगी। जयकुमार ने इस आग में 47 नवजात शिशुओं तथा उनकी माताओं को बचा लिया था। उन्होंने खिड़कियों को तोड़ दिया तथा फायर ब्रिगेड की टीम के वहां पहुंचने तक अग्निरोधक यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.