scriptतेलंगाना: दुब्बका सीट के लिए उपचुनाव में मतगणना जारी | Telangana: Counting of votes underway for Dubakka assembly | Patrika News

तेलंगाना: दुब्बका सीट के लिए उपचुनाव में मतगणना जारी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2020 09:59:24 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

टीआरएस विधायक सोलीपेटा रामलिंगा रेड्डी की मृत्यु के बाद उपचुनाव की आवश्यकता थी।
3 नवंबर को करीब 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

telangana election

तेलंगाना: दुब्बका सीट के लिए उपचुनाव

नई दिल्ली। दुब्बक उपचुनाव की मतगणना जारी है। दुब्बक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच एक त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1326009724874076161?ref_src=twsrc%5Etfw
सिद्दीपेट पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को विफल करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। 3 नवंबर को मतदान के दिन करीब 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस साल अगस्त में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण टीआरएस विधायक सोलीपेटा रामलिंगा रेड्डी की मृत्यु के बाद उपचुनाव की आवश्यकता थी। उनकी पत्नि सोलीपेटा सुजाता को सत्ताधारी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले तेलंगाना की सिद्दिपेट के एक होटल में बीजेपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता के आपस में भिड़ने की खबर आई थी। यह भिड़ंत दुब्बाक सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले हुई। इसी होटल में टीआरएस विधायक चंती क्रांति किरण भी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो