24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Telangana  : हिमाचल के राज्यपाल दत्तात्रेय बाल-बाल बचे, कार दुर्घटनाग्रस्त

  भोंगिर के डीसीपी ने की घटना की पुष्टि। चालक ने खो दिया था नियंत्रण। एक कार्यक्रम में भाग लेने नलगोंडा जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
car accident

भोंगिर के डीसीपी ने की इस घटना की पुष्टि।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार सोमवार को हैदराबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो हो गई। इस दुर्घटना में राज्यपाल दत्तात्रेय बाल-बाल बच गए। उनके निजी सहयोगी और ड्राइवर भी सुरक्षित हैं।

भोंगिर के डीसीपी ने की पुष्टि

कार चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। यह घटना हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर चौटुप्पल मंडल में कैतापुरम के पास की है। घटना के वक्त् ज्यपाल हैदराबाद से नलगोंडा एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। भोंगिर के डीसीपी के नारायण रेड्डी ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार आज यदाद्री भुवांगिरी जिले के चौटुप्पल शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

प्रतापगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, शादी से लौट रहे सिपाही समेत 5 की मौत, पेड़ से टकरायी बोलेरो

राज्यपाल के सहयोगी कैलाश नागेश ने बताया है कि दुर्घटना में कार को नुकसान पहुंचा है और राज्यपाल दूसरे वाहन से नलगोंडा के लिए रवाना हो गए। नागेश ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया वाहन उचित स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि चालक को शायद झपकी आ गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ।