
भोंगिर के डीसीपी ने की इस घटना की पुष्टि।
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार सोमवार को हैदराबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो हो गई। इस दुर्घटना में राज्यपाल दत्तात्रेय बाल-बाल बच गए। उनके निजी सहयोगी और ड्राइवर भी सुरक्षित हैं।
भोंगिर के डीसीपी ने की पुष्टि
कार चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। यह घटना हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर चौटुप्पल मंडल में कैतापुरम के पास की है। घटना के वक्त् ज्यपाल हैदराबाद से नलगोंडा एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। भोंगिर के डीसीपी के नारायण रेड्डी ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार आज यदाद्री भुवांगिरी जिले के चौटुप्पल शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
राज्यपाल के सहयोगी कैलाश नागेश ने बताया है कि दुर्घटना में कार को नुकसान पहुंचा है और राज्यपाल दूसरे वाहन से नलगोंडा के लिए रवाना हो गए। नागेश ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया वाहन उचित स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि चालक को शायद झपकी आ गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ।
Updated on:
14 Dec 2020 02:38 pm
Published on:
14 Dec 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
