
श्रीनगर। श्रीनगर के चटबल इलाके में आतंकी हमले की खबर है। पुलिस ने बताया है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पुराने इलाके चटबल में आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। इस हमले में तीन आतंकी मारे गए हैं जबकि एक जवान घायल हो गया है।
शनिवार को श्रीनगर के चटबल इलाके में बाद में एक सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) लॉन्च करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माइल ने बताया है की राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कुछ आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद चटबल के गसी मोहल्ला इलाके में एक सर्च एंड हिट ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी तक आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस के अनुसार वहाँ दो आतंकवादी सुरक्षा बलों से घिरे हुए है और उनको जिन्दा पकडने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को संदेह है की चटबल में और भी आतंकी छुपे हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह लगभाग साढ़े चार बजे जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर के करण नगर और चटबल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। उसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई। सीआरपीएफ के एक जवान इस गोलीबारी में घायल हुआ है। जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।
नहीं थम रहे आतंकी हमले
सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकी छत्ताबल इलाके में ही छिपे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान आतंकवादियों को घेरे हुए हैं| दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की बात भी कही जा रही है। आतंकी हथगोले और स्वचालित गोलियों के साथ लैस हैं और उन्होंने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला किया। बता दें कि चटबल इलाके में इस साल पहले भी आतंकियों ने ग्रेनेड से पुलिस बल पर हमला किया था।
Published on:
05 May 2018 01:07 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
