
करोल बाग में भरभराकर गिरी इमारत, मलबे में दबे कई लोग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के करोलबाग में शनिवार की देर शाम एक इमारत भरभरा कर अचनाक गिर गई। इस हादसे में हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ। इमारत गिरने की सूचना मिलते ही फौरन ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई। तत्काल राहत बचाव का कार्य शुरु कर दिया गया और इमारत के अंदर मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बता दें कि इस घटना के बाद से देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मंच गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त अधिकांश लोग इमारत के अंदर ही अपने-अपने घरों में मौजूद थे। यह इमारत बहुत ही पुराना और जर्जर भी था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि हादसे की जगह पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
करोल बाग स्थित एक होटल में लगी थी आग
आपको बता दें कि इससे पहले करोल बाग स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई थी। आग इतना भीषण था कि इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में आगे से इस तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए तमाम सुरक्षा मापदड़ों को ध्यान में रखा जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई होटलों में छापेमारी भी की थी। छापेमारी में जिन होटलों के पास से आग के लिए एनओसी नहीं थी या फिर अन्य सुरक्षा मापदड़ों का जो उल्लंघन कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की। दिल्ली सरकार ने 50 से अधिक होटलों को बंद करने के आदेश दिए थे।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Published on:
23 Feb 2019 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
