21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन से खुल रहे हैं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, इस समय से शुरू हो जाएगी पूजा

उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में स्थित देश के चार धामों में से एक बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को सुबह से खोल दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 16, 2021

The gates of the Badrinath temple will open on May 18 at 4:15 am

The gates of the Badrinath temple will open on May 18 at 4:15 am

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में स्थित देश के चार धामों में से एक बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को सुबह से खोल दिए जाएंगे। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर राज महल में मंदिर के कपाट खोलने के मुहूर्त की घोषणा की गई। 18 मई को सुबह 4.15 बजे दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

इस दिन सभी धार्मिक अनुष्ठानों और वदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी पूजा करेंगे। 19 नवंबर को सर्दियों के चलते बद्रीनाथ मंदिर को बंद कर दिया गया था। यहां आकर लोग चार धाम के यात्रा का समापन करते हैं। इस चार धाम की यात्रा को गढ़वाल क्षेत्र में आय का एक प्रमुख स्त्रोत माना जाता है, जिसकी शुरुआत हर साल अप्रैल-मई से होती है और समापन अक्टूबर-नवंबर को होता है। आने वाले दिनों दर्शनार्थियों का आना शुरू हो जाएगा।