
आशीष शेलार
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmers protest) को लेकर हाल ही में उठी अंतरराष्ट्रीय आवाजों के बाद भारतीय सेलिब्रिटीज ने भी इन साजिशन ट्वीट का जवाब दिया। इस मामले में महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Government) इन सभी भारतीय सेलिब्रिटीज के ट्वीट को लेकर जांच कर सकती है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) इस बात के संकेत दिए हैं।
इस मामले में भाजपा नेता आशीष शेलार ने बताया कि उन्हें संदेह है कि अगर महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोलने से पहले क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर सिर्फ सेलिब्रिटी नहीं हैं, वे भारत रत्न प्राप्तकर्ता हैं। हम उनके चैट में किसी भी जांच की निंदा करते हैं। उद्धव ठाकरे से वे पूछना चाहते हैं कि उनके दिमाग क्या चल रहा है?
हालांकि उन्होंने इस जांच को लेकर अभी कोई आदेश सामने नहीं आया है। बल्कि सिर्फ आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने वालों में भारत रत्न लता मंगेशकर, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कंगना रनौत जैसे कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं।
Published on:
08 Feb 2021 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
