16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये मास्‍टरमाइंड पाकिस्‍तानी आतंकी हैं NIA की सूची में मोस्टवांटेड, जानिए इनके कारनामे

मसूद अजहर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है। उस पर पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले का आरोप है।

2 min read
Google source verification
terrorist

ये मास्‍टरमाइंड पाकिस्‍तानी आतंकी है NIA की सूची में हैं मोस्टवांटेड, जानिए इनके कारनामे?

नई दिल्‍ली। पुलवामा में फिदायीन हमला होने के बाद भारत सरकार चाहती है मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद उसे वैश्विक आतंकी घोषित करे। हालांकि चीन इस राह में अभी भी रोड़ा बना हुआ है। शुक्रवार को भी चीन ने पुलवामा में हुई आतंकी हमले की निंदा तो की लेकिन वह एक बार फिर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने संबंधी प्रस्ताव पर मुकर गया। आपको बता दें कि मसूद अजहर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है। उस पर पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले का आरोप है। लेकिन उनके जैसे कई आतंकी है जिसकी एनआईए को तलाश है और वो मोस्‍टवांटेड सूची में शामिल हैं।

1. मसूद अजहर
पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायु सेना के बेस पर कर्मियों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी हमला कराने में मसूद का हाथ रहा है। यह जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह से जुड़ा हुआ है। इसी आतंकी समूह ने गुरुवार को पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है।

2. हाफिज मोहम्मद सईद
NIA के मुताबिक हाफिज सईद पाकिस्तान के लाहौर में रहता है। जम्मू और कश्मीर में पत्थरबाजी और हवाला के जरिए धन इकट्ठा करने में उसका हाथ है। वह इसके जरिए पत्थरबाजी को प्रोत्साहित करता है। भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ता है। यह साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले, साल जुलाई 2006 में मुंबई लोकल में हुए सिलसिलेवार बम धमाके और नवंबर, 2008 में मुंबई पर हुए बड़े हमले का मास्टरमाइंड है।

3. सैय्यद सलाहुद्दीन
सैय्यद सलाहुद्दीन को अमरीका ने अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी घोषित किया है। सैय्यद सलाहुद्दीन एक कश्मीरी है, जो पाकिस्तान से मिली मदद के आधार पर भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है। सलाहुद्दीन कश्मीर समेत पूरे भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है और वह एनआईए के मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।

4. मोहम्मद नावीद जट्ट
मोहम्मद जावेद पर आरपीसी की धारा 302, 307, 224, 120B के तहत मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर स्थित SMHS अस्पताल में आतंकी हमला करने का आरोप है जिसमें 2 पुलिस अधिकारी मारे गये थे। आतंकी नावीद भाग निकला था।

5. मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर
मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर भी NIA की मोस्टवांटेड की सूची में शामिल है। इसने हाल ही में भारत के कई हिस्सों को दहलाने का ऐलान किया था। उसने कहा था कि एक बार फिर कश्मीर सॉलिडटरी डे मनाएंगे तो दिल्ली दहल चुकी होगी।

6. शाहिद लतीफ
खुफिया एजेंट के मुताबिक शाहिद लतीफ ने ही पठानकोट के हमलावरों की मदद की थी। साल 2010 में यूपीए सरकार ने इसे जेल से रिहा किया था।

7. जावेद
सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक कराची में रहने वाला जावेद पर साल 2015 में भाजपा नेताओं की हत्या का आरोप है। जावेद के लिए इंटरपोल ने भी रेड नोटिस जारी किया हुआ है।

8. कासिफ जान
NIA की लिस्ट में कासिफ जान का भी नाम है। इस पर भी पठानकोट एयरबेस पर हमला करने का आरोप है।

9. वली
NIA के मुताबिक वली LET से जुड़ा आतंकी है। इस पर केरल के कन्नूर जिले में मामला दर्ज किया गया है। इस पर IPC की धारा 120(B), 121, 121(A), 122, 123, 124(A), 212, 465, 471, 34 of और UA (P) Act की धारा के तहत 13(2), 16, 18, 19, 38, 39 & 40 मामला दर्ज किया गया है।