
पंजाबी बाग में एक्यूआई 260।
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण की वजह से परेशान दिल्ली और आसपास के लोगों को आंशिक राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी आई है। हालांकि ये अब भी खराब श्रेणी में है। दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग ने तापमान की गिरावट दर्ज की है। इससे साफ है कि ठंड की मार को झेलने के लिए दिल्ली वालों अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पंजाबी बाग में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस क्षेत्र में एक्यूआई 260 है जो खराब श्रेणी में आता है।
न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान
वहीं आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी ने तापमान में गिरावट की वजह से सुबह के समय कोहरे और धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल का अनुमान लगाया है।
Updated on:
22 Nov 2020 09:35 am
Published on:
22 Nov 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
