19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tractor rally : सीएम अमरिंदर सिंह ने की शांति की अपील, आप विधायक करेंगे किसानों का स्वागत

आप के सभी विधायक ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। शंभु बॉर्डर पर जमा होंगे आप नेता और कार्यकर्ता।

less than 1 minute read
Google source verification
amrinder singh

पंजाब के सीएम ने ट्रैक्कर रैली के दौरान सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।

नई दिल्ली। मंगलवार को देश की राजधानी में जहां एक तरफ राजपथ पर गणतंत्र दिवस की धूम से पूरा आसमान गुंजायमान होगा वहीं किसानों की ट्रैक्टर रैली से सियासी पारा भी चरम पर होगा। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा तीन रूटों पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत देने के बाद उन्होंने कहा है कि अब किसानों की जिम्मेदारी है वो शांति बनाए रखेंगे। इस बात की उन्होंने सभी से अपील भी की है।

रैली में आप के सभी विधायक भी होंगे शामिल

दूसरी तरफ 26 जनवरी को जब किसान ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली में दाखिल होंगे तो आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान आप का झंडा या बैनर नहीं लगाया जाएगा। आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली और देश के नागरिक के तौर पर देश के किसानों का स्वागत किया जाएगा। दिल्‍ली की ट्रैक्‍टर रैली में हिस्‍सा लेने के लिए पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक भी शामिल होंगे।