नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर आयोजित किसानों का ट्रैक्टर मार्च अचानक बेकाबू हो गया है। किसान सारी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए लाल किला में दाखिल हो गए। प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किला पर लगे राष्ट्रीय ध्वज उतारकर किसानों ने पीले रंग का झंडा लगा दिया। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पड़े किसानों ने आज हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के दौरान पुलिस के साथ आईटीओ समेत कई जगह पर उनकी झड़प हुई। हिंसा पर उतारू किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।