27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन पर उतरते ही सीधे घर नहीं जा सकेंगे यात्री, ट्रेन में बैठने से पहले जान लें ये नियम

Special Trains in Lockdown : केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान 15 जोड़ी यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं पहली कड़ी में दिल्ली से आज 8 ट्रेनें चलेंगी

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

May 12, 2020

train1.jpg

Special Trains in Lockdown

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते पिछले काफी अरसे से ट्रेन सेवाएं (Train Service) रद्द थीं। अब करीब डेढ़ महीने बाद आज से यात्री ट्रेनें दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी। नई दिल्ली स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए चलाई जाने वाली इन ट्रेनों (Trains) में सफर करने के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस का राज्यों को पालन करना जरूरी होगा। इन नियमों की जानकारी यात्रियों को होना भी जरूरी है। तो ट्रेन में सफर करने से लेकर स्टेशन पर उतरने तक किन बातों का रखना होगा ध्यान आइए जानते हैं।

गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार, बिना मास्क पहने या मुंह को कपड़े से कवर किए बिना पैसेंजर्स को ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा यात्रा से 90 मिनट पहले पैसेंजर्स की हेल्थ जांच होगी। कोरोना का लक्षण पाए जाने पर ऐसे लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं असली परीक्षा यात्रियों के गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने पर होगी। चूंकि हाल ही में खबरें सामने आई कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए मजदूरों के घर वापसी से बिहार में कोरोना के केसेस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों के लिए ये चिंता का विषय है।

नियम के मुताबिक यात्री ट्रेन से उतरने के बाद सीधे घर नहीं जा सकेंगे। उन्हें स्टेशन पर ही रोक लिया जाएगा और उन्हें 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा सकता है। इसमें राज्य सराकारों को प्रबंध करना होगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार की ओर आज से दिल्ली स्टेशन से 15 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। पहली कड़ी में कुल 8 ट्रेनें शुरू होंगी।

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
1.नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
ठहराव: दीमापुर, लमदिंग, गुवाहाटी, कोकराझर, मरैनी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल

2.नई दिल्ली से बेंगलुरु
ठहराव: अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी

3.नई दिल्ली से बिलासपुर
ठहराव: रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी

4.हावड़ा से नई दिल्ली
ठहराव: आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल

5. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली
ठहराव: पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल

6.बेंगलुरु से नई दिल्ली
ठहराव: अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी

7.मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली
ठहराव: सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा

8.अहमदाबाद से नई दिल्ली
ठहराव: पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव