10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को देश कर रहा है नमन, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। कारगिल युद्ध में भारत ने पाक को शानदार शिकस्त देते हुए जीत हासिल की थी। कारगिल विजय की आज 18वीं सालगिरह हैं। कारगिल में मिली शानदार जीत के कारण ही पूरे देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। एक तरफ जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ सरहद पर जान की बाजी लगाने वाले देश के सच्चे हीरो, देश के वीर जवानों को याद करके सबकी आंखें नम हैं। इस मौके पर देशभर में नेता से लेकर आम लोग भी देश के बहादुर शहीद बेटों को नमन कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Jul 26, 2018

kargil

कारगिल में मिली शानदार जीत के कारण ही पूरे देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश के जवानों को श्रद्धंजली दी जा रही है। मशहूर सैंड कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत पर देश के जवानों की सुंदर तस्वीर उकेरी है।

kargil war

द्रास के वाॅर मेमोरियल में भी सैनिकों ने वीर जवानों को नमन किया।

kargil diwas

द्रास वाॅर मेमोरियल में शहीदों के परिजनों ने भी भावभीनी श्रद्धंजली दी है।

kargil vijay diwas

द्रास वाॅर मेमोरियल में आर्मी कमांडर ले. जनरल रनबीर सिंह ने भी देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रंद्धजली दी।

vijay diwas

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत आर्मी प्रमुख बिपिन रावत ने भी दिल्ली में अमर ज्योती जवान पर देश के सपूतों को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजली दी।

kargil diwas

सेना अध्यक्षों ने भी कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को नमन किया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत