
रिपोर्ट की समीक्षा होने तक टीवी रेटिंग्स पर रोक जारी रहेगी।
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन रेटिंग्स को लेकर चल रहे विवाद के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ( BARC ) इंडिया से कहा है कि जब तक मंत्रालय की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक टीवी रेटिंग्स पर रोक जारी रहेगी। ये बात टीआरपी स्कैम ( TRP Scam ) को लेकर जांच कमिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बार्क से कही है।
बता दें कि न्यूज चैनलों का टीआरपी स्कैम का खुलासा होने के बाद टेलीविजन रेटिंग मापने वाली संस्था बार्क ने अगले 3 महीने के लिए टीआरपी मापने पर रोक लगा दी थी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में 15 फरवरी को बार्क को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बताया गया है कि टीआरपी घोटाले की जांच के लिए मंत्रालय ने 4 नवंबर 2020 को एक कमिटी का गठन किया था। कमिटी ने अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंप दी है, जिसकी अभी समीक्षा होनी है। ऐसे में बार्क को निर्देश दिया जाता है कि रिपोर्ट की समीक्षा होने तक यथास्थिति को बरकरार रखा जाए।
Updated on:
24 Feb 2021 02:07 pm
Published on:
24 Feb 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
