
नई दिल्ली। दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन से हैदराबाद के लिए एक ट्रेन चलती है, नाम है दक्षिण एक्सप्रेस। सफर शुरु हुए अभी 2 ही घंटे हुए थे, ट्रेन यूपी के आगरा कैंट स्टेशन पर जाकर रुकी। हमेशा की तरह यहां भी टीटीई रुटीम चेकिंग के लिए ट्रेन में चढ़े और यात्रियों से टिकट मांगने लगे। लेकिन तभी रेलवे अधिकारियों को एक ऐसी सवारी भी दिखी, जो बड़े ही मज़े में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहा था। दरअसल ये यात्री कोई इंसान नहीं बल्कि एक जानवर था, और वो भी एक कुत्ता।
अधिकारियों ने इस बिना टिकट यात्रा कर रहे कुत्ते को ट्रेन के जनरल कोच से धर-दबोचा। जिसके बाद टीटीई ने पूछा कि ये कुत्ता किसके साथ है, तो वहीं मौजूद एक चंदन नाम के यात्री ने बताया कि वो कुत्ता उसके साथ है। टीटी ने कुत्ते का टिकट मांगा तो चंदन ने कहा कि उसने कुत्ते का टिकट नहीं लिया। लेकिन इसके बाद चंदन ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनते ही टीटीई के होश उड़ गए। चंदन ने कहा कि वो कुत्ते को लेकर हैदराबाद जा रहा है। बता दें कि दिल्ली से हैदराबाद की दूरी करीब 1700 किमी है और वहां तक पहुंचने में कम से कम 26 घंटे का समय लगता है।
इसके बाद टीटीई ने कुत्ते को पकड़ कर जीआरपी के कब्ज़े में दे दिया। इसके साथ ही बिना टिकट यात्रा करने पर 2250 रुपये का ज़ुर्माना भी लगाया गया। पूछताछ में चंदन ने बताया कि वह इस कुत्ते को लेकर हैदराबाद में एक अधिकारी के घर जा रहा था। फिर बाद में रेलवे अधिकारियों ने कुत्ते को हैदराबाद जाने वाली अन्य ट्रेन एपी एक्सप्रेस से पार्सल के ज़रिए भेजा गया। खबर के वायरल होते ही ये खबर काफी चर्चाओं में आ गए हैं।
बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला काफी चर्चाओं में आया था। उस मामले में तमिलनाडू की सरकारी बस में बिना टिकट यात्रा करने के ज़ुर्म में एक कबूतर पर भी ज़ुर्माना लगाया गया था। इस मामले में परिवहन विभाग ने बस के कंडक्टर को एक नोटिस भी जारी किया था।
Published on:
15 Jan 2018 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
