26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लॉन्च किया 10 हजार करोड़ का आयुष्मान सहकार फंड

सहकारी समितियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का एनसीडीसी आयुष्मान सहकार फंड लॉन्च। सरकार सहकारी समितियों को 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण बांटेगी और समितियां उससे स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
केंद्रीय कृषि मंत्री ने लॉन्च किया 10 हजार करोड़ का आयुष्मान सहकार फंड

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar

नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ने सोमवार को सहकारी समितियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का एनसीडीसी आयुष्मान सहकार फंड लॉन्च Ayushman Sahakar Fund किया है। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम कोष (एनसीडीसी) स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देगा। इस योजना के तहत एनसीडीसी सहकारी समितियों को 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण बांटेगी और समितियां उससे स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करेंगी।

इन मदो में खर्च होगा फंड-
इसके तहत आधुनिक चिकित्सा पद्धति के अलावा आयुष, होम्योपैथी, दवा निर्माण, औषधि परीक्षण, आयुर्वेद मसाज सेंटर और दवा स्टोर आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा यह फंड चिकित्सा शिक्षा देने वाले संस्थानों को भी मदद देगा।

इस स्टार्ट-अप योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए सहकारी समिति को तीन साल पुराना होना चाहिए। एनसीडीसी ने केरल के लगभग 30 अस्पतालों और पूरे देश में कुल 52 अस्पतालों को मदद दी है।