29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय मंत्री ने नडियाद में किया वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन

गुजरात के आठ जिलों में दी केन्द्र सरकार ने ऐसे स्टोर की मंजूरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajesh Bhatnagar

May 12, 2023

केन्द्रीय मंत्री ने नडियाद में किया वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन

केन्द्रीय मंत्री ने नडियाद में किया वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन

आणंद. केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहाण ने खेड़ा जिले के नडियाद में जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले जिला वैक्सीन स्टोर का भूमिपूजन किया।
केंद्र सरकार ने गुजरात के खेड़ा सहित 8 जिलों में वैक्सीन स्टोर मंजूर किए हैं। जिला वैक्सीन स्टोर में भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले हेपेटाइटिस-बी, बीसीजी, पेंटावेलेंट, रोटा वायरस, पोलियो, डीपीटी, एमआर, टीडी, आईपीवी पीसीवी सहित विभिन्न टीकों के बफर स्टॉक का निर्धारित तापमान पर भंडारण किया जाएगा।
इन टीकों का आवश्यकतानुसार खेड़ा जिले के 79 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वितरित किया जाएगा। खेड़ा जिले के वैक्सीन स्टोर का निर्माण पी.आई.यू. की ओर से पूरा किया जाएगा। स्टोर में वैक्सीन स्टोरेज के लिए 2 डीप फ्रीज 13आईएलआर, 5 कोल्ड बॉक्स उपकरण उपलब्ध होंगे।
जिला स्वास्थ्य विभाग व पी.आई.यू. की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौहाण ने कोरोनाकाल में खेड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि नडियाद के विधायक पंकज देसाई कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जान जोखिम में डालकर किए गए कार्य एवं कोविड टीकाकरण कार्य की सराहना की।

आभा कार्ड के कार्य में खेड़ा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर

जिला विकास अधिकारी शिवानी गोयल अग्रवाल ने कहा कि आभा कार्ड के कार्य में खेड़ा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अभियान रूप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य किए जाते हैं। नडियाद नगर पालिका की अध्यक्ष रंजनबेन वाघेला भी मौजूद थीं। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी ए ध्रुव ने जिला वैक्सीन स्टोर की जानकारी दी।

Story Loader