
Arvind kejriwal
नई दिल्ली। उपहार सिनेमा अग्निकांड की पीड़ित नीलम कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने केजरीवाल से मांग की है कि दिल्ली सरकार अंसल बंधुओं पर लगाए गए 60 करोड़ रूपए के जुर्माने की राशि स्वीकार ना करें।
18 साल पुराने उपहार सिनेमा अग्निकांड में नीलम कृष्णमूति के बेटी और बेटे की मौत हुई थी। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल कानूनी राय लेंगे कि 60 करोड़ की राशि ठुकराने से कोर्ट की अवमानना तो नहीं होगी या इससे संवैधानिक संकट तो उत्पन्न नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अंसल बंधुओं की जेल में काटी गई सजा को काफी बताते हुए दोनों पर 60 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया था।
कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस राशि से नया ट्रॉमा सेंटर बनाने को कहा है। केजरीवाल ने कथित रूप से कहा है कि उनकी सरकार के पास ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए संसाधन है। वह इसे उपहार सिनेमा अग्निकांड के पीडितों को समर्पित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने ट्रॉमा सेंटर के नाम का फैसला पीडित परिवारों पर छोड़ा है। केजरीवाल ने इस पर भी सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की है कि उपहार कांड जैसी मानव निर्मित आपदाओं के लिए नया कानून बनना चाहिए जिसमें दोषियों की सजा को बढ़ाए जाने का प्रावधान हो।
13 जून 1997 को बॉर्डर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान उपहार सिनेमा में भीषण आग लग गई थी। इसमें 59 लोगों की मौत हुई थी जबकि 100 से ज्यादा झुलस गए थे। दिल्ली की कोर्ट ने गोपाल अंसल और सुशील अंसल को दो साल की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने इसे एक साल कर दिया था।

Published on:
21 Aug 2015 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
