सूत्रों के अनुसार, इस निर्णय पर जल्द औपचारिक तौर पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद 26 साल से ज्यादा आयु वाले सामान्य वर्ग के छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे। 26 या उससे कम उम्र वाले ही परीक्षा में बैठ सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि न्यूनतम आयु के नियम में कोई बदलाव नहीं होगा। पहले की तरह ही कम से कम 21 साल की आयु वाले आवेदन कर सकेंगे। वहीं, एससी और एसटी के छात्रों के लिए आयु से जुड़े नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। इन वर्ग के लिए सिविल सेवा की परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 37 है। यह नियम बरकरार रहेगा।