24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस के लिए..भारतीयों ने अमरीकी राजदूत के लिए चुनी ये साड़ी

अमरीकी राजदूत ने मैरीके लॉस कार्लसन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से 15 अगस्त के दिन पहनने के लिए चार साड़ियों में से एक को पसंद करने के कहा था।

2 min read
Google source verification
US ambassador MaryKay Carlson shows winning saree

US ambassador MaryKay Carlson shows winning saree

नई दिल्ली। भारत में अमरीकी राजदूत मैरीके लॉस कार्लसन को आखिरकार वो साड़ी मिल ही गई जिसे वह 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहनना चाहती थीं। अमरीकी राजदूत ने स्वतंत्रता दिवस के दिन पहनने के लिए चार साड़ियां खरीदीं थी लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि उस अहम मौके पर कौन सी साड़ी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। आखिरकार आज उस साड़ी को पहनकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया।

ट्विटर के जरिए मांगी थी सलाह
साड़ी से जुड़ी समस्या से पार पाने के लिए फिर अमरीकी राजदूत को एक आईडिया आया और उन्होंने इसके लिए लोगों की मदद लेने का फैसला किया। उन्होंने झट से अपनी चारों साड़ियों की फोटो को ट्विटर के जरिए साझा करते हुए लोगों से पूछा कि आखिर इनमें से कौन सी साड़ी उन पर खूबसूरत लगेगी। उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम में साड़ी पहनना चाहती हैं। चूंकि वह पहली बार साड़ी पहनने जा रही हैं इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह कौन सी साड़ी पहनें।

कांजीवरम साड़ी ने मारी बाजी
अमरीकी राजदूत ने मैरीके लॉस कार्लसन ने अपने कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए चार अलग-अलग फैब्रिक की साड़ी पहन कर उसका कोलाज बनाया था। जिसमें जमदानी, दुपियन, कांजीवरम और टसर की साड़ियां थीं। आॅनलाइन पोल के जरिए जिस साड़ी को शुरुआत में ही बढ़त मिली वो कांजीवरम की साड़ी थी। ज़्यादातर लोग शुरु से ही उन्हें कांजीवरम साड़ी पहनने की सलाह दे रहे थे। हालांकि तमाम लोगों का यह भी कहना था कि वो कोई भी साड़ी पहन लें खूबसूरत ही लगेंगी।

2000 से ज्यादा लोगों ने दी थी सलाह
बेस्ट साड़ी के लिए 2000 से ज्यादा लोगों ने उन्हें सलाह दी और आखिरकार आज उन्होंने उस विजयी साड़ी को पहनकर लोगों का आभार प्रकट किया, जिसे सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया गया। अमरीकी राजदूत ने लिख कि साड़ी साड़ी खोज खत्म हुई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों की पसंद की कांजीवरम साड़ी पहनकर शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग