scriptउत्तराखंड: 24 घंटे में 5606 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए, 71 लोग की मौत | Uttarakhand: 5606 new corona infected cases reported in 24 hours | Patrika News

उत्तराखंड: 24 घंटे में 5606 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए, 71 लोग की मौत

locationनई दिल्लीPublished: May 02, 2021 09:34:07 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

प्रदेश में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

coronavirus in uttarakhand

coronavirus in uttarakhand

नई दिल्ली। उत्तराखंड में रविवार को 24 घंटे के अंदर 71 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 5606 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 53612 हो चुकी है। 2935 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1 लाख 31 हजार 144 मरीज ठीक को चुके हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना संकट: हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से अस्पतालों की जरूरतों को तुरंत पूरा करने को कहा

23285 सैंपल की जांच की गई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 23285 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 20657 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं देहरादून में सबसे ज्यादा 2580 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, ऊधमसिंह नगर में 567, पौड़ी में 234, टिहरी में 248, रुद्रप्रयाग में 186, पिथौरागढ़ में 94, उत्तरकाशी में 126, अल्मोड़ा में 77, चमोली में 223, बागेश्वर में 34 और चंपावत में 173 संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना संकट: हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से अस्पतालों की जरूरतों को तुरंत पूरा करने को कहा

संक्रमितों में उत्तराखंड दिल्ली से आगे

गौरतलब है कि प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, यह बेहद गंभीर है। दिल्ली को लेकर पूरे देश हंगामा है कि यहां हालात बेहद गंभीर हैं। मगर सच्चाई यह है कि यदि प्रति लाख जनसंख्या पर कोरोना संक्रमितों मामलों के आधार पर देखें तो उत्तराखंड दिल्ली से बहुत आगे है। आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तराखंड में इस समय एक लाख आबादी पर 460 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसकी तुलना में केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक के साथ केरल आगे हैं। केरल इस मामले में सबसे ऊपर है जहां एक लाख आबादी में 822 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में एक लाख पर 589 और कर्नाटक में एक लाख पर 502 लोग संक्रमित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो