
उत्तराखंड: कैम्पटी फॉल में अचानक पानी आने से फंसे 150 पर्यटक, अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। पहाड़ों पर आसमानी आफत जारी है।मसूरी का पर्यटनस्थल कैम्पटी फॉल में रविवार को आचानक सैलाब आ गया। पानी का प्रवाह इतना तेज था कि स्थानीय लोग और पर्यटकों ने जैसी ये भयानक तस्वीरें देखीं उनकी सांसें अटक गई। खबरों के मुताबिक आम दिनों में जहां झरने में से सामान्य झरना गिरता है, लेकिन रविवार को भयानक स्थिति पैदा हो गई। एक दम से पानी बहने लगा। तेज़ी से गिरता ये पानी आसपास की दुकानों में भी घुस गया। फॉल से इलाके में फैल रहे पानी से पर्यटकों ने चीख-पुकार मचानी शुरू की। 150 पर्यटक यहां पर फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वहां मौजूद पर्यटकों और अन्य लोगों को बचाया जा सका। वहीं आसपास की दुकानों में पानी भर गया से दुकानों में रखा सामान भी बर्बाद हो गया। र घटना के बाद झरने की तरफ पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में इतने दिनों भारी बारिश हो रही है। उससे पहाड़ी इलाकों में भी बारिश ने सितम ढहाए हुए हैं।
वहीं उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम की ओर जाने वाला हाईवे भूस्खलन के कारण बंद कर दिया है। यहां पर राहत कार्य चल रहा है। मलबे को हटाया जा रहा है।
अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड राज्य में अभी बारिश से लोगों कोई राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जिससे प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार जारी बारिश से फिलहाल कोई राहत मिलती दिखायी नहीं दे रही है। भारी वर्षा के चलते लोगों को खासकर मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने वालों को अगले 72 घंटे में बहुत सतर्क रहने और राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाये रखने की सलाह दी गई है।

Published on:
03 Sept 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
