scriptलालू प्रसाद की तबीयत बेहद नाजुक, सिर में आया ऐसा चक्कर की गिरते-गिरते बचे | very poor condition of lalu prasad | Patrika News

लालू प्रसाद की तबीयत बेहद नाजुक, सिर में आया ऐसा चक्कर की गिरते-गिरते बचे

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2019 03:13:01 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

लालू प्रसाद की सेहत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है।

lalu prasad

लालू प्रसाद की तबीयत बेहद नाजुक, सिर में आया ऐसा चक्कर की गिरते-गिरते बचे

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल यह है की बीती रात लालू प्रसाद गिरते-गिरते बचे। डॉक्टर ने एक बार फिर लालू प्रसाद को चलने से मना कर दिया है और उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है।
गिरते-गिरते बचे लालू प्रसाद

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर टहल रहे थे। उसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वो गिरने लगे। लेकिन, किसी तरह गार्ड ने लालू प्रसाद को संभाल लिया और वो गिरने से बच गए। इस घटना से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर्स की टीम तुरंत लालू प्रसाद का चेकअप करने पहुंच गई। चक्कर आने की सूचना पाकर उनका इलाज कर रहे मेडिसीन के यूनिट इंचार्ज डॉ. उमेश प्रसाद भी वहां पहुंच गए। जांच के क्रम में लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला, लेकिन कुछ अंतराल के बाद जांच करने पर बीपी सामान्य हो गया। वहीं इसीजी सामान्य और शुगर का स्तर 180 मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू प्रसाद ने दिन का खाना तक नहीं खाया था।
लालू प्रसाद को एक बार फिर आराम करने की सलाह

इस घटना के बाद लालू को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। उन्हें चलने के लिए मना कर दिया गया है। हालांकि, लालू के पैरी ऑर्थराइटिस से पीडि़त होने को लेकर हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉ. आरसी मिश्रा का कहना है कि दवाओं के साथ-साथ नियमित व्यायाम और योग किया जाए तो काफी लाभ मिलेगी। इतना ही नहीं समय के साथ लालू प्रसाद ठीक भी हो सकते हैं। लेकिन, इस घटना के बाद से एक बार फिर डॉक्टर्स लालू की सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो